
उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, मिले 4,807 नए संक्रमित | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन इसके मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। वहीं आपको बता दें कि आज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 4,807 नए मामले सामने आए है। वहीं 34 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 24,893 हो गई है।
आपको बता दें की आज सबसे ज्यादा मामले देहरादून से 1876 सामने आए है। वहीं अल्मोड़ा से 99, बागेश्वर से 8, चमोली से 61, चंपावत से 10, देहरादून से 1876, हरिद्वार से 786, नैनीताल से 818, पौड़ी से 217, पिथौरागढ़ से 18, रुद्रप्रयाग से 52, टिहरी से 185, ऊधमसिंह नगर से 602 और उत्तरकाशी से 75 मामले सामने आए हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नियम जारी करते हुए बताया कि अब शादी समारोह में 100 लोगों की ही एंट्री मिल पाएगी। वहीं रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है।
