Corona Crisis : दून पुलिस की मदद के लिए आगे आए राघव जुयाल, SSP ने जताया आभार | Nation One
देहरादून : कोरोना वायरस का बढ़ते कहर को देखते हुए एक तरफ दून पुलिस गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए दून पुलिस लगातार काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अब उत्तराखंड निवासी मशहूर डांसर राघव जुयाल भी मदद के लिए आगे आए है।
बता दें कि राघव जुयाल ने देहरादून में क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है, व जल्द ही पुलिसकर्मियों हेतु और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई।
राघव जुयाल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए दी उक्त मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया, साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया।