कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। इसके साथ ही कोरोना ने राजधानी मुंबई में भी पुलिस को अपनी जकड़ में ले लिया है।
कोरोना वायरस अब अपना शिकार फ्रंट लाइन वॉरियर्स को बना रही है। जो दिन रात लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए है। कोरोना की चपेट में देशभर के कई पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य सरकारी कर्मी आ चुके हैं। इनमे से कुछ ने कोरोना को हरा दिया तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई में लगभग 250 पुलिस कर्मियों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वैसे कोविड लक्षण केस की संख्या बहुत कम है और उनमें से कोई भी ICU में नहीं है। कोरोना के कारण मुंबई पुलिस ने 55 साल के उम्र के उपर के बीमार पुलिसकर्मियों को पहले छुट्टी पर भेज दिया है। ताकि वे कोरोना वायरस से बचे रहें।
About 250 police personnel have tested positive for #COVID19 in Mumbai. The number of symptomatic cases is very low and none of them are in ICU: Mumbai Commissioner of Police Param Bir Singh pic.twitter.com/helaFZtWf4
— ANI (@ANI) May 7, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 36 में से 34 ज़िले कोरोना से प्रभावित हैं। ऐसे में राज्य पुलिस के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है कि लोग लॉकडाउन का सही से पालन करें और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और न बढ़ें। लेकिन राज्य में अब तक 42 अधिकारियों समेत 456 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।