Corona Crisis : मुंबई में 456 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, 250 का टेस्ट रिपोर्ट आया पॉजिटिव | Nation One

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। इसके साथ ही कोरोना ने राजधानी मुंबई में भी पुलिस को अपनी जकड़ में ले लिया है।

कोरोना वायरस अब अपना शिकार फ्रंट लाइन वॉरियर्स को बना रही है। जो दिन रात लोगों को कोरोना से बचाने में लगे हुए है। कोरोना की चपेट में देशभर के कई पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य सरकारी कर्मी आ चुके हैं। इनमे से कुछ ने कोरोना को हरा दिया तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा कि मुंबई में लगभग 250 पुलिस कर्मियों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वैसे कोविड लक्षण केस की संख्या बहुत कम है और उनमें से कोई भी ICU में नहीं है। कोरोना के कारण मुंबई पुलिस ने 55 साल के उम्र के उपर के बीमार पुलिसकर्मियों को पहले छुट्टी पर भेज दिया है। ताकि वे कोरोना वायरस से बचे रहें।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 36 में से 34 ज़िले कोरोना से प्रभावित हैं। ऐसे में राज्य पुलिस के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है कि लोग लॉकडाउन का सही से पालन करें और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और न बढ़ें। लेकिन राज्य में अब तक 42 अधिकारियों समेत 456 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।