भारत और चीन के बीच कल पूर्वी लद्दाख में कोर कमांडर स्तर की वार्ता | Nation One
पूर्वी लद्दाख के चुशुल में भारत और चीन के बीच कल यानी मंगलवार को कोर कमांडर स्तर की वार्ता होगी। भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास तनाव कम करने और सेना के पीछे हटने के दूसरे चरण को लेकर बात होगी।
वहीं आगामी 16- 17 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह में हाई सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग कर सकते हैं। कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए वो श्रीनगर में भी कोर कमांडर लेवल मीटिंग लेंगे।
भारत और चीन की सेनाओं के बीच 30 जून को तीसरी कमांडर स्तर की वार्ता में सीमा विवाद और जवानों को पीछे हटने को लेकर सहमति बनी थी। इस पर दोनों देशों ने प्रभावी उपायों के साथ प्रगति की है। गलवां घाटी में चीनी सैनिक अपने स्थान से पीछे हटे हैं और भारतीय सेना भी अपने स्थान से पीछे हटी है।
बता दें कि अभी हाल ही में भारत और चीन के बीच सीमाई मसलों पर कूटनीतिक स्तर की 16 वीं बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों ही पक्षों ने आपसी संबंधों की मजबूती के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने की जरूरत पर सहमत दिखे थे।
विदेश मंत्रालय की मानें तो दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि वे तनाव घटाने के लिए एलएसी के पास से सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करेंगे। यही नहीं दोनों ही पक्ष गतिरोध का समाधान सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत बहाल रखने पर भी सहमत हुए थे।