Conversion News : इस्लाम कबूल कर, वरना गोली मार दूँगा’, हिंदू छात्रा पर जबरन निकाह का दबाव | Nation One
Conversion News : मध्य प्रदेश से जबरन धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। यहा एक हिंदू लड़की को बीच रास्ते में रोककर जबरदस्ती उस पर निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा था और इस्लाम कबूल करने के लिए भी धमकी दी जा रही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि मामला मध्य प्रदेश के खंडवा क्षेत्र का है। जहां पर एक जाबांज मंसूरी उर्फ मोनू नाम का युवक नर्सिंग करते हुए कॉलेज की छात्रा को तकरीबन 1 साल से परेशान कर रहा था।
वह छात्रा को बंदूक पकड़े हुए फोटो भेजकर धमकियां देता रहता था। हद पार तो तब हुई जब 5 सितंबर 2022 को आरोपी मोनू ने छात्रा को बीच रास्ते में रोककर उसके ऊपर फूल बरसाए और उसे इस्लाम कुबूल करने के लिए कहा।
Conversion News : 1 साल से परेशान कर रहा था युवक
बता दें कि इसके बाद आरोपी ने जबरदस्ती उसे बाइक में बिठाया और तेज रफ्तार के साथ बाइक चलाने लगा, जिससे छात्रा बहुत डर गई थी। बता दें कि उसने डर के कारण चलती बाइक से छलांग लगा दी।
इस घटना के बाद आसपास के लोग जमा हुए और काफी लोग उस सिरफिरे युवक के पीछे भागे भी लेकिन वह हाथ ना आया। इसके बाद पीड़िता हिंदू संगठन की सहायता लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने गई।
उसने पुलिस को बताया कि आरोपी मोनू उसे 1 साल से परेशान कर रहा है। वह हरसूद में कॉलेज पढ़ती थी उस समय से लेकर अभी तक आरोपी मोनू कई बार उसका रास्ता रोक चुका है और जबरन धर्म परिवर्तन के लिए पीड़िता पर दबाव बना रहा है।
Conversion News : एसिड फेंकने की भी धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोनू उसे पिछले महीने खंडवा क्षेत्र में ही एसिड फेंकने की भी धमकी दे चुका है। बता दे कि वह कई बार पीड़िता को बंदूक के साथ फोटो भेजते हुए यह धमकी देता रहा है कि “इस्लाम कबूल कर लो वरना मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।”
जिसके बाद पीड़िता ने हिंदू संगठन की सहायता लेकर पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करवाया, वहीं अब संपूर्ण मामले में हिंदू संगठन की ओर से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।