आशाओं का योगदान स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्णः डीएम
जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यक्रमों का लाभ जनता तक पहुंचाने में आशा वर्कर्स का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने और अन्य गतिविधियों का प्रचार प्रसार में अच्छा कार्य कर रहीं हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में आयोजित आशा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स को इसी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य करने होंगे। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाली आशा फेसीलेटर और कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया। जिले भर से आई अनेक आशा वर्कर्स ने सम्मेलन में शिरकत की। इस मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के डा. अजीत तिवारी ने प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से जागरुक करने को कहा।
स्वास्थ्य विभाग की रीढ हैं आशा वर्कर्स
कार्यक्रम में एनएचएम की नोडल अधिकारी डा. सविता ने कहा कि आशा वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ हैं। पर्यावरण संस्थान के प्रभारी निदेशक डा. एसके नंदी ने भी आशा कार्यकत्रियों के कार्य की सराहना की। सीएमओ डा. निशा पांडे ने आशा वर्कर्स से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में जागरुकता फैलाने को कहा। कार्यक्रम में डा. एके सिंह, समन्वयक गोकुलानंद जोशी, दीपक भट्ट, हिमांशु मुस्यूनी, ललित पांडे, हिमांगी जोशी, भीम सिंह अधिकारी, सतीश सती, मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।