विद्यालय भवन के निर्माण में ठेकेदार कर रहा मनमानी, मौके से जिम्मेदार रहते नदारद | Nation One
देवेंद्रनगर : मध्यप्रदेश सरकार लगातार माफियाओं पर कार्यवाही करने की बात कह रही है लेकिन निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार करने और कराने वाले माफिया मध्यप्रदेश में पेर पसार रहे हैं। जहाँ शासकीय भवनों के निर्माण में जमकर भ्रस्टाचार कर रहे हैं और मोनिटरिंग के लिये बना प्रशाशनिक तन्त्र सिर्फ कठपुतली के माफिक बना हुआ दिखाई दे रहा है।
जहां सब कुछ अपने आंखों के सामने होता हुआ देखकर भी धृतराष्ट्र बनकर बैठे हुए हैं और भ्रस्टाचार करने वाले बिना किसी भय के खुलेआम भ्रस्टाचार करने में उतारू है। ताजा मामला देवेंद्रनगर कन्या हाई स्कूल का है। जहां पर विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन से लाखो रुपये की लागत से भवन निर्माण होना स्वीकृत हुआ है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया गया है।
निर्माण कार्य मे विभाग के ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है, मिट्टी के ढेर को बालू में मिक्स करवा कर निर्माण कार्यो में उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठेकेदार द्वारा विद्यालय भवन के निर्माण कार्यो में जमकर भ्रस्टाचार किया जा रहा है।
ठेकेदार करवा रहा नाबालिग बच्चों से कार्य, बिना निगरानी के चल रहा निर्माण कार्य विद्यालय प्रांगण में भवन निर्माण में होने वाले कार्यो में नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है। साथ भवन निर्माण की देखरेख में भी कोताही बरती जा रही है। न तो मौके पर कोई शिक्षा विभाग का उपयंत्री रहते और न कोई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी।
जिस कारण ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य करने में उतारू है और निर्माण कार्य मे घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग करते हुए दिखाई दे रहा है। यह निर्माण कार्य विद्यालय प्रांगण के अंदर चल रहा जिस कारण निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगांठ कर निर्माण कार्य में पलीता लगाने में उतारू है।
क्षेत्र की जनता की कलेक्टर महोदय से मांग है कि उक्त भवन का निर्माण कार्य जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में करवाया जावे साथ ही ठेकेदार द्वारा उपयोग किये गए मटेरियल की जांच करवा कर कार्यवाही की जाए।
पन्ना मध्यप्रदेश से अंकित गुप्ता की रिपोर्ट