जंतर-मंतर में धरने पर बैठे जम्मू के कांट्रैक्ट टीचर
जहाँ एक तरफ पूरे देशभर में CAA और NRC को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के कॉन्ट्रेक्ट टीचरों को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी रोज़ी रोटी को बचाने लिए बीवी बच्चों के साथ प्रदर्शन करने के लिए आना पड़ रहा है ।
आज जहाँ पूरे देश में मुस्लिम समुदाय के लोग CAA , NRC और NPR को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं जम्मू कश्मीर के ही मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बीवी बच्चों के साथ अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे हैं। ये लोग CAA और NRC के लिए नहीं बल्कि अपनी रोजी रोटी यानि अपनी नौकरी के लिए बैठे हैं।
इन लोगों को सिर्फ अपनी नौकरी चाहिए जिसके ये हकदार हैं ।
आपको बता दें कि ये सभी लोग कॉन्ट्रेक्ट टीचर हैं जिनको अपने परिवार के लिए दो वक़्त की रोजी-रोटी के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर आना पड़रा है और ये लोग केन्द्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमारी नौकरी हमेें दी जाए जिसके हम हक़दार हैं ताकि हम अपने परिवार को दो वक़्त की रोटी दे सकें।
दिल्ली से राजीव कुमार तिवारी की रिपोर्ट