15 दिसंबर से अयोध्या में शुरू हो सकता है भव्य राम मंदिर का निर्माण, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की प्रक्रिया जारी है। बीते दो दिनों से राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक जारी थी, जो अब संपन्न हो गई है। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे।
इस बैठक में लार्सन एंड टूर्बो, टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मद्रास), आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञ, अक्षरधाम मंदिर के वास्तुकार ब्रह्म विहारी स्वामी और राम मंदिर के वास्तुकारों में शामिल आशीष सोमपुरा मौजूद थे। विशेषज्ञ जल्द ही निर्माण समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम कभी भी रफ्तार पकड़ सकता है।
मंदिर निर्माण समिति के सदस्य अनिल मिश्रा अनिल मिश्रा ने बताया कि नींव रखने का कार्य 15 दिसंबर के बाद शुरू होगा और प्रथम चरण में बाहरी सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू होगा।
वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को वैदिक सिटी बनाना चाहते हैं, जो स्वागत योग्य व सराहनीय है। इस दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र व ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों ने राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के प्रगति का जायजा भी लिया।
माना जा रहा है कि राम मंदिर की नींव भरने का काम 15 दिसंबर को मिलने वाली रिसर्च रिपोर्ट के बाद शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अप्रैल तक नींव के पिलर बनाने का लक्ष्य है। राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट लगातार इजीनियरों के साथ बैठक कर रहा है।