उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी
उन्नाव: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे से लोगों में काफी उबाल देखने को मिल रहा है। इस हादसे के बाद हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए है, हर किसी की जुबा पर बस एक ही नाम है कि पीड़िता को न्याय दिलाओं। जिसके लिए आज चित्रकूट में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: हंसी खुशी घर जा रहा था पूरा परिवार, लेकिन एक हादसे ने छीन ली सबकी जिदंगी, सात की मौत
इस दौरान कांंग्रेस कार्यकर्ताओंं ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी दो, पीड़िता के साथ न्याय हो आदि स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। यहीं नहीं कार्यकर्ताओं ने उपवास शुरू किया। कार्यकर्ताओं का तहसील परिसर में धरना व उपवास कार्यक्रम जारी है।