महंगाई व किसान मुद्दों पर कांग्रेस 20 व 22 फरवरी को करेगी पदयात्रा | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी सप्ताह में कमर तोड़ महंगाई व किसान विरोधी कानूनों के मुद्दों पर ताबड़तोड़ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई व किसान मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने की रणनीती के तहत आगामी 20 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में व 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय में केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों महंगाई व किसान विरोधी तीनों कानूनों के खिलाफ पदयात्रा आयोजित की जाएगी।
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आगामी 25 फरवरी को उधमसिंह नगर में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले दो महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये से अधिक की वृद्धि कर अपना गरीब विरोधी चरित्र साबित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पहले ही जनता कोरोना काल में बदहाली से गुजर रही और अब मोदी सरकार ने अनाज, खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल, डीज़ल सब कुछ महंगा कर आम नागरिक की कमर तोड़ कर रख दी है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजापा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं और आगामी विधानसभा सत्र में कांग्रेस सदन में सरकार को महंगाई समेत सभी मुद्दों पर घेर कर जवाब मांगेगी।