कांग्रेस चार्जशीट को देगी व्यापक स्वरूप : सूर्यकांत धस्माना | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार के चार साल की असफलताओं व जनता से की गई वादाखिलाफी के खिलाफ कांग्रेस दवाई तैयार की जा रही चार्जशीट को कांग्रेस अब व्यापक स्वरूप देने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों को अपने अपने जिले की प्रमुख समस्याओं को चिन्हित कर उन पर अब तक कि गयी सरकारी कार्यवाही के बारे में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि वे 2017 में भाजापा द्वारा जनता से किये गए वायदों और तत्पश्चात सरकार बनने के बाद चार वर्षों में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा उन वायदों पर किये गए अमल पर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।
धस्माना ने बताया कि चार्ज शीट में राज्य व्यापी मुद्दों के अलावा विधानसभावार व जिला वार मुद्दों को तवज्जो दी जाएगी।