कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी, कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से फिर सौंपा इस्तीफा
भोपाल: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान एक और बार अपना इस्तीफा सौंपा है। नाथ ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रथयात्रा के अवसर पर जनता को दी बधाई
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि कमलनाथ ने पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि नाथ इसके पहले भी एक बार प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। बाबरिया ने बताया कि वे भी एआईसीसी को इस्तीफा सौंप चुके हैं, लेकिन अभी स्वीकार नहीं हुआ है। इसलिए वे मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव के तौर पर काम कर रहे हैं।