कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि और बढ़ती महंगाई के विरोध में महानगर कांग्रेस सड़क पर उतर आई। कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पुतला फूंककर आक्रोश जताया। चेताया कि यदि सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में शीघ्र रोक और महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो सरकार के किसी मंत्री को धर्मनगरी में घुसने नहीं दिया जाएगा और काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल और पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है। सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। महानगर संयोजक संजय अग्रवाल ने कहा कि डीजल की मूल्य वृद्धि किसानों पर भी भारी पड़ रही है। किसान फसलों की सिंचाई के लिए महंगा डीजल खरीदने को विवश हैं।
झूठे साबित हो चुके पीएम मोदी के दावे और वादे
प्रधानमंत्री मोदी के दावे और वादे झूठे साबित हो चुके हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चैधरी, चैधरी बलजीत सिंह, विमला पांडेय, पूनम भगत ने कहा कि पेट्रो पदार्थों की मूल्य वृद्धि से महंगाई चरम पर है। महंगाई और 800 रुपये का गैस सिलेंडर खरीदने से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। रसोई की सामग्री आधी रह गई है, जिसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। यदि सरकार ने शीघ्र ही अंकुश नहीं लगाया, तो जन सहयोग से सड़क से संसद तक सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। परेशान जनता आगामी चुनाव में सरकार को सबक सिखाएगी।
इस दौरान डॉ. संतोष चैहान, ओपी चैहान, रामविशाल देव, यशवंत सैनी, विकास चैधरी, सुनील सेठी, तरुण नैय्यर, कैलाश प्रधान, बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, नीलम धीमान, राजीव चैधरी, अरशद ख्वाजा, बागंभरी शर्मा, सविता सिंह, रानी, सुषमा सहगल, नीरव शर्मा, शुभम अग्रवाल, जाकिर अंसारी, सुहैल कुरैशी, जटाशंकर श्रीवास्तव, दीपक जखमोला, मकबूल कुरैशी, अनिल प्रधान, अनिल भास्कर, अंजू द्विवेदी, सतेंद्र वर्मा, लक्ष्मी नारायण, मनोज कुमार जैन, सुरेश राजपूत, वेदपाल सिंह, ओपी शर्मा, वीपी तेजियान, सरफराज गौड़, रवि बहादुर, अशोक शर्मा, डॉ. दिनेश पुंडीर, सुनील कुमार, द्विव्यांश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।