इंदौर में गांधी प्रतिमा पर दिखी हिंसा कांग्रेसियों ने भाजपा नेता को पीटा | Nation One
इंदौरः अहिंसा के पुजारी बापू की जयंती पर शुक्रवार को यहां गांधी प्रतिमा के सामने ही हिंसा देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एक भाजपा कार्यकर्ता को कांग्रेसियों ने पीट डाला. बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहनकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचा था. माल्यार्पण बाद जैसे ही वह नीचे उतरा कांग्रेसी उस पर टूट पड़े. कार्यकर्ता का कहना है कि उसके साथ मारपीट भी की गई.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर इंदौर के रीगल चौराहे स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय भाजपा कार्यकर्ता मोदी का मुखौटा लगाए महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचा था. माल्यार्पण करने के बाद जैसी नीचे उतरा कांग्रेसियों ने उसे घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच कुछ कांग्रेसियों ने मोदी मुखौटा पहने भाजपा नेता पर हमला भी किया. पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए जैसे-तैसे उसे वहां से निकालकर रवाना किया.
पीएम मोदी का मुखौटा लगाकर गांधी प्रतिमा को माला पहनाने पहुंचे, कांग्रेसियों ने पीटा #Indore pic.twitter.com/JQpdTrWr3k
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 2, 2020
हमले का शिकार हुए भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण शर्मा का कहना है कि वे मोदी के वेश में कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. गांधी जी क्या केवल कांग्रेस के हैं, सबको उन्हें माला पहनाने का अधिकार है. मैं माला पहनाने आया तो कांग्रेसी बौखला गए और मारपीट पर उतारू हो गए, यह नैतिकता के खिलाफ है. कांग्रेसियों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की है. इन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
उसने यह भी कहा कि, कुर्सी जाने के बाद ये पागल हो गए हैं. मोदी जी जब राजघाट पर पुष्प अर्पित करके आए तो किसी कांग्रेसी को तकलीफ नहीं हुई. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तो उन्हें कुछ नहीं कहा, यहां के कांग्रेसी क्यों बौखला रहे हैं.
इधर अन्य भाजपाइयों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, जीवनभर महात्मा गांधी अहिंसा के मार्ग पर चलते रहे. गांधी प्रतिमा पर सामान्य नागरिक गांधी जी की प्रतिमा पर मोदी का मुखौटा पहनकर माल्यार्पण करने पहुंचा तो उसके साथ कांग्रेसियों ने मारपीट की. कांग्रेसियों ने गांधी जी को राजनीतिक हथियार बना लिया है. जब दुनियाभर में गांधी जी की जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, यहां कांग्रेसियों द्वारा मारपीट करना लज्जाजनक है.