कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई, खुलकर सामने आई ! कौन बनेगा उत्तराखंड का CM ? जानिए पूरा मामला | Nation One
उत्तराखंड मे चुनाव खत्म होते ही लोगो ने कौन बनेगा मुख्यमंत्री के दांव फैकने शुरू कर दिए है। वहीं कांग्रेस के नेताओ औऱ समर्थको का कहना है कि उत्तराखंड मे कांग्रेस की सरकार पूरी बहुमत के साथ आएगी। लेकिन अगर ऐसा हो भी गया तो आजकल बहुत चर्चा इस विषय पर भी है कि कौन होगा कांग्रेस से मुख्यमंत्री का चेहरा । लोग अलग-अलग तरीको से गणित बिठा रहे है किसी का मानना है कि हरीश रावत अगले सीएम होंगे तो कोई नेता प्रतीपक्ष प्रीतम सिंह को सीएम बता रहे है। जिससे कांग्रेस मे काफी मतभेद देखने को मिल रही है।
दरअसल आंकड़े बता रहे है कि कांग्रेस पार्टी के खेमे से हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने की रेस मे पहले नंबर पर है। बता दें कि हरीश रावत को 65% से ज्यादा लोग कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते है। लेकिन इस पद के लिए कांग्रेस से ही चार चेहरे सामने आ रहे है। सरकार किसकी बनेगी यह तो बाद मे तह होगा लेकिन एक ही पार्टी से 4 चहरो मे से किसी एक को चुनना भी किसी चक्रव्यूह से कम नही है।
लेकिन अगर उत्तराखंड मे कांग्रेस की सरकार बनती है तो यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि कौन होगा कांगेस से मुख्यमंत्री का चेहरा।