छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कॉंग्रेस ने कब्जा कर लिया है। अध्यक्ष पद पर कॉंग्रेस की यनिता चन्द्रा निर्वाचित हुई हैं, जिला पंचायत में कुल 25 सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
यनिता चन्द्रा को कुल 17 वोट वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के टिकेश्वर गभेल को महज 8 वोट मिले हैं। उपाध्यक्ष पद पर कॉंग्रेस के राघवेन्द्र प्रताप सिंह और भाजपा के गगन जयपुरिया के बीच मुकाबला हुआ, राघवेन्द्र प्रताप सिंह 15 वोट प्राप्त कर उपाध्यक्ष बने, गगन जयपुरिया को 10 वोट मिले।
खास बात ये रही कि इस चुनाव में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई, जिला पंचायत में जीतकर पहुँचे 25 सदस्यों में 9 भाजपा के अधिकृत थे, वहीं कॉंग्रेस के अधिकृत महज 7 सदस्य निर्वाचित हुए थे, ऐसे में अध्यक्ष के लिए भाजपा को 8 वोट मिलना क्रॉस वोटिंग का प्रमाण है।
दूसरी खास बात यह भी रही कि अध्यक्ष के लिए कॉंग्रेस को 17 वोट मिले लेकिन उपाध्यक्ष के चुनाव में यह संख्या घटकर 15 हो गई, अब दोनों ही पार्टी को इस पर मंथन करने की आवश्यकता है।
जांजगीर चांपा से दीपक कुमार यादव की रिपोर्ट