रामनगर: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। वही चुनाव के लिए कांग्रस ने अपने सभी प्रत्याशियों को अखाड़े में उतार दिया है। चुनाव में प्रचार प्रसार करने के लिए मंगलवार को काँग्रेस प्रत्याशी मनीष खण्डूरी प्रचार के लिए रामनगर पहुंचे। वहां पहुंचकर खण्डूरी ने पहले गर्जिया मंदिर में गिरिजा माँ का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने कई गांवों और नगर में प्रचार किया। और लोगों से वोट की अपील की।
यह भी पढ़ें: चुनावी बिगुल बजाने फिर उत्तराखंड आएंगे राहुल गांधी, इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित
मनीष खण्डूरी ने कहा कि चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं है औऱ ये राजनैतिक लड़ाई विचारों की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस असली मुद्दों पर बात करती है।इस दौरान मनीष खंडूरी ने लोगों से मिलकर उन्होंने जनता के सामने अपनी बात रखी। और अपने पक्ष में मतदान की अपील की।