कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को आचार संहिता का उल्लंघन मामले में नोटिस
देहरादून: चुनाव आयोग के आचार संहित का उल्लंघन करने के आरोप में कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत को नोटिस जारी करने के बाद दो दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। समय से जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरीश रावत पर बिना अनुमति ज्योलीकोट में चुनावी सभा करने का आरोप है।बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हरीश रावत बुधवार को लगभग दो बजे सरोवर नगरी पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो और जनसंपर्क किया।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अयोध्या पहुंची प्रियंका गांधी, लोगों ने जोरदार किया स्वागत
इसके बाद वह ज्योलीकोट को रवाना हो गए और वहां सभा की। ज्योलीकोट के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी की ओर से बुधवार को ही सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम नैनीताल को शिकायती पत्र दिया गया था। इसमें हरीश रावत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को एफएसटी प्रभारी की ओर से भी बताया गया। प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है। नोटिस हरीश रावत के मुख्य निर्वाचन अभिकर्त्ता पुष्कर जैन के माध्यम से उन्हें भेजा गया है।