सड़क सुरक्षा नियमो से जागरूकता के लिए छात्र छात्राओं की हुई प्रतियोगिता : माला बाजपेई | Nation One

सुल्तानपुर : सड़क सुरक्षा माह के शुरुआत से ही परिवाहन महकमा सभी को जागरूक करने पे लगा है। कही नुक्कड़ सभा तो कही शपथ समारोह का आयोजन कर सड़क सुरक्षा नियमो को बताया जा रहा है। आज उसी कड़ी में गनपत सहाय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियमो पर चित्रकला, लेखन, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राएं शामिल थे। उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ माला बाजपेई शुरू से अंत तक मौजूद रही।

प्रतियोगिता के बाद सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमो को बताया गया। सड़क सुरक्षा नियमो को बताते हुए एआरटीओ माला बाजपेई में सभी से कहा कि नशे के हालात में कभी चाहे 4 पहिया वाहन व 2 पहिया वाहन उसे ना चलाए, हेलमेट लगाकर ही 2 पहिया वाहन चलाए, सीट बेल्ट लगाकर ही 4 पहिया वाहन चलाने आदि सड़क सुरक्षा नियमो  की शपथ दिलाई।

जागरूकता अभियान में एआरटीओ माला बाजपेई शुरुआत से जिले के अलग अलग स्थानों पर जाकर चाहे सरकारी कर्मचारी हो या आम जनता सभी को सड़क सुरक्षा नियमो को बता उन्हें शपथ दिला रही है। आज के कार्यक्रम में यात्री कर अधिकारी अश्वनी उपाध्याय, गनपत सहाय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव सहित आरटीओ व विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।