कोलगेट पामोलिव देगा 300 स्कॉलरशिप
मुंबई
कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने अपने वार्षिक कोलगेट स्कॉलरशिप ऑफर की शुरुआत की है। यह लिमिटेड एडिशन ऑफर, 31 जुलाई तक वैध है। इसके तहत कोलगेट 52 लाख रुपए की 300 स्कॉलरापि दे रहा है। कंपनी के प्रबंध निदेशक इसाम बचलानी ने कहा कि कोलगेट का स्कॉलरशिप ऑफर वर्ष 2009 में शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत कोलगेट द्वारा बच्चों और उनके परिवार को एक उज्जवल भविष्य देकर बच्चों के जीवन में अपना योगदान दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम ने अब तक 100 शहरों में 1000 से भी अधिक परिवारों को इतना सक्षम बनाया कि वे अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य दे सकें। चाहे वो नृत्य हो, खेल, संगीत या फिर शिक्षा का क्षेत्र।