देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की सी ठंड के साथ मौसम का मिजाज बदलने लगा है। जहां पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात को दौर जारी है तो वही इसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी अब हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। हल्की ठंड के साथ-साथ अब मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम सुहाना हो गया है।
यह भी पढ़ें:निकाय चुनाव: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने भरा नामांकन,कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद…
वही चारों धाम केदारनाथ, यमुनोत्री, ओली, उत्तरकाशी पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ। बता दें कि यहां पिछले कई दिनों से भारी मात्रा में हिमपात हो रहा है। जिससे पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पहाड़ी क्षेत्रों हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। जहां दिन के समय धूप खिल रही है तो वही सुबह और शाम ठंड बढ़ रही है।