बागेशवर में बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है । ठंड बढ़ने से प्रदेश के कई जिले प्रभावित हुुए हैं। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के विभिन्न हिस्सों में विगत २४ घंटों में हुई बारिश एवं बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है । कपकोट तहसील के हिमालयी क्षेत्रों से लगे स्थानों पर हुई भारी वर्षा और बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है।
गोगीन, बदियाकोट, बाछम, रातिरकेटी, कीमू, शामा पालड़ी छीना, लीती, खाती, तोली, कर्मी, विनायक आदि क्षेत्रों में हुई बर्फबारी एवं वर्षा से ठंड बढ़ गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पशु आहार और ईंधन के लिए लकड़ी जुटाने में काफी मशक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के बागेश्वर में 2.50, गरुड़ में 2.50 एवं कपकोट तहसील में लगभग 5.0 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई।
बागेश्वर से हरीश सिंह नगरकोटी की रिपोर्ट