सीएम के गले लगकर फूट-फूटकर रोई जिंदा जली छात्रा की मां, कहा मेरी बेटी को बचा लो साहब..

सीएम के गले लगकर फूट-फूटकर रोई जिंदा जली छात्रा की मां, कहा मेरी बेटी को बच्चा लो साहब..

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी में युवक द्वारा छात्रा को जिंदा जलाए के बाद मंगलवार की शाम सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश के ऐम्स अस्पताल में छात्रा को देखने के लिए पहुंचे। वही जब सीएम हाल जानने के लिए पहुंचे तो पीड़िता की मां अपने आंसू नही रोक पाई। एम्स पहुंचे मुख्यमंत्री को सामने देखते ही पीड़िता की मां धैर्य खो बैठी और दहाड़े मार कर रोने लगी। आसुओं के सैलाब में पुकार उठी कि सीएम साहब मेरी बेटी को बचा लीजिये।

सीएम के गले लगकर फूट-फूटकर रोई जिंदा जली छात्रा की मां, कहा मेरी बेटी को बच्चा लो साहब..

इस पर मुख्यमंत्री ने पीड़िता की मां को ढांढस बंधाया और समस्त इलाज का खर्चा राज्य सरकार के उठाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धीरज धरो, पूरी ताकत लगा देंगे बिटिया को बचाने में। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। सरकार चाहेगी कि उसे सख्त से सख्त सजा मिले।

यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, अब इस नामी कंपनी में सीधे इंटरव्यू से होगी भर्ती..

सीएम ने पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर करने का निर्णय लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की टीम से छात्रा की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पीड़िता बुधवार को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी।