सीएमओ अमेठी डॉ आशुतोष दूबे ने लगवाया कोविड 19 वैक्सीन का पहला टीका | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत करने के लिए डीएम अरुण कुमार ने जिला अस्पताल में फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और सीएमओ आशुतोष दूबे जिले के साथ सीडीओ डॉ अंकुर लाठर भी मौजूद रहे।
कोविड 19 का पहला टीका सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे ने लगवाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। जिले के 4 केंद्रो पर 100-100 लोगों यानी कुल 400 लोगों को कोविड का सुरक्षा टीका लगेगा।
आपको बता दें कि अब तक अमेठी जिले में कोरोना के कुल तीन हजार छ सौ पैतालीस मरीज पाए गए हैं जिनमें इस महामारी से तीन हजार पांच सौ पचपन लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। आज भी चौवन लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं जिनका इलाज जारी है।
डिप्टी सीएमओ डॉ नवीन मिश्रा ने कहा कि मैंने खुद भी टीका लगवाया है और कोई परेशानी नहीं हुई है हमे। देश के पीएम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कोविड से सुरक्षा के लिए टीका को भिजवाया साथ ही में जनता से भी आग्रह करता हूं कि टीकाकरण में सहयोग देकर बीमारी से सुरक्षित हों। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं व 10 वर्ष के नीचे के बच्चों को टीका नहीं लगेगा।
डीएम अरुण कुमार ने मीडिया से कहा कि इस महामारी से लड़ने में जितनी बहादुरी का परिचय हमारी पुलिस, मजिस्ट्रेट, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दिया है उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। 9500 वैक्सीन की खेप जिले को मिली है जिसे सुरक्षित रखने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन भी है।
आज चार केंद्रों पर 100 -100 लोगों को कुल 400 लोगों को लगाया जाएगा। पहला टीका सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे को लगा है और दूसरा टीका राम तीरथ वार्ड ब्यॉय को लगेगा, इसके हॉस्पिटल के अन्य कर्मचारियों को लगेगा।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव