सीएम योगी का बयान, कहा-कांग्रेसी आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, मोदी जी ‘गोली
गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूरी तरह से चुनावी मैदान मे कूद गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यानाथ पश्चिमी यूपी की बड़ी लोकसभा सीट गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस दौरान वह विपक्ष पर तंज कसने से भी पीछे नहीं हटे। गाजियाबाद में घंटाघर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयाना खिलाते थे और मोदी जी की सेना आतंकवादियों को ‘गोली’ और ‘गोला’ देती है। कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों के साथ ‘जी’ लगाकर आतंकवाद को प्रोत्साहित करते हैं, यही अंतर है।
यह भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए भाजपा पाकिस्तान के साथ भी गठबंधन करने से मना नहीं करेगी : हरीश रावत
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और रालोद पर भी नकारात्मक राजनीतिक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा को रोकने के लिये गैर-भाजपाई दल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत के परिणामस्वरूप की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर भी ये दल सवाल खड़े कर रहे हैं। देश और प्रदेश की जनता निश्चित तौर पर नकारात्मक राजनीति करने वाले दल एवं उनके प्रत्याशियों को सबक सिखाएगी।’