सीएम योगी का आज से चुनावी दौरा शुरू, छत्तीसगढ़ पहुंचकर नौ जनसभाओं को करेंगे संबोधित…

सीएम योगी का आज से चुनावी दौरा शुरू, छत्तीसगढ़ पहुंचकर नौ जनसभाओं करेंगे संबोधित...

छत्तीसगढ़: सीएम योगी आज से छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। योगी छत्तीसगढ़ में करीब 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी इससे पहले छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के नामांकन के दिन राजनांदगांव गए थे, जहां उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया था। राजनांदगांव मुख्यमंत्री रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है।

मुख्यमंत्री शनिवार को छत्तीसगढ़ के लोरमी (जिला मुंगेली), साजा (जिला बेमेतरा) और कवर्धा (जिला कबीरधाम) विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह रायपुर वापस लौटकर विशेष विमान से ही लखनऊ आएंगे।

जरूर पढ़ें: रुद्रपुर में आज से होगा ओलंपिक गेम्स का महाकुंभ ,पांच हजार से अधिक खिलाड़ी करेंगें प्रतिभाग…

दूसरे दिन रविवार को वह सुबह 9 बजे अमौसी एयरपोर्ट से विशेष विमान से रायपुर जाएंगे। रायपुर से वह हेलीकॉप्टर से वैशालीनगर (जिला भिलाई), दुर्ग शहर, कुर्सीपार भिलाई (जिला भिलाई) व रिसली दुर्ग रूरल (जिला दुर्ग) में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को 7.20 बजे वह अमौसी एयरपोर्ट वापस आ जाएंगे।