दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होने गुरू गोरखनाथ मंदिर में पूरे-विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और उसके बाद अपने गुरू ब्रह्मलीन महंत योगी अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका आशीर्वाद लिया। मन्दिर परिसर का भ्रमण करने के बाद करीब आधा घंटा गोशाला में भी गुजारा। इसके बाद सीएम योगी भाजयुमो के युवा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को दिया मुहतोड़ जवाब, आठ पाक चौकियों को किया तबाह, सात पाक सैनिक भी ढेर
योगी ने कहा कि दुनिया में सबसे युवा भारत में हैं और उत्तर प्रदेश युवा प्रदेश है। आपमें से अधिकतर युवा ऐसे होंगे जिन्हें पहली बार मतदान का अवसर मिलेगा। आप उस समय यह सोचें कि आपका मत आपके क्षेत्र और आपके देश को बनाने वाला होगा। एक बड़ा षड्यंत्र आज़ादी के बाद से चल रहा है कि युवा ऊर्जा को नकारात्मक कार्यों में लगाकर उसकी क्षति की जाए। लेकिन यह सफल नही हो पाया है।
यह भी पढ़ें: रमेश पोखरियाल निशंक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, याचिका हुई खारिज
एक तरफ नकारात्मक सोच वाले हैं जो नही चाहते कि भारत आगे बढ़े। विपक्ष घड़ियाली आंसू बहाकर नकारात्मक रवैया अपना रहा है। विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि मोदी जी के नेतृत्व में आने वाला कल हमारा हो। आने वाली पीढ़ी हम पर गर्व कर सके ऐसा काम करना है। इस देश मे परिवर्तन हमेशा ही युवा शक्ति की वजह से आया है। युवाओं को सकारात्मक परिवर्तन के बारे में सोचना चाहिए।