सीएम योगी का पश्चिम बंगाल और असम का दौरा, विपक्ष के खिलाफ भरें हुंकार | Nation One
विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल और असम में बीजेपी ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल में अभी सियासी घमासान मचा हुआ है, ऐसे में बीजेपी ने यहां चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है। कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी 16 मार्च को बंगाल में रैलियों को संबोधित करेंगे।
योगी 16 मार्च को बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर में पहली जनसभा करेंगे। उसी दिन वह बांकुड़ा जिले के रायपुर और पश्चिम मेदनीपुर के बेलदा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस तरह से एक दिन में कुल तीन सभाएं करेंगे। वहीं 17 मार्च को असम में चुनाव प्रचार करने जाएंगे। इससे पहले सीएम योगी 2 मार्च को बंगाल के मालदा में रैली कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी मिली
दोनों राज्यों में बीजेपी के पक्ष में लहर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी मिली है। बताया गया है कि असम और पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान वे कई स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं बीजेपी ने इस लिस्ट में हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी जगह दी है।