![CM Yogi Visit : तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे CM योगी, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/04/YOGI_ADITYANATH2224.jpg)
CM Yogi Visit : तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे CM योगी, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे | Nation One
CM Yogi Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे। वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे।
इस दौरान 3 मई को हरिद्वार में यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे। वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ 4 मई को अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में बनाई गई अपने गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
CM Yogi Visit : पहली बार उत्तराखंड दौरे पर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि वह अपने गांव भी जा सकते हैं. हालांकि, अभी उनके गांव जाने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का यह मसला उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने वाले दिन से ही बना हुआ है। दरअसल, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत जब उत्तराखंड की स्थापना हुई थी, 75 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश ने अपने पास रखा था जबकि 25 फ़ीसदी उत्तराखंड को दिया था।
जैसे-जैसे नवगठित राज्य में प्रगति होनी शुरू हुई, जरूरतें बढ़ने लगीं और हिस्से की आवाज भी उठने लगी। अधिनियम के तहत उत्तराखंड की नदियों, तालाबों, जलाशयों पर उत्तर प्रदेश सरकार का अधिकार था जिसका उत्तराखंड सरकार को काफी खामियाजा उठाना पड़ रहा था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हरिद्वार और विधानसभा यम्केश्वर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ आगामी 3 मई को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे।
यह भी पढ़ें : CBSE Board Exams : आमिर खान ने बच्चों को दिया खास मैसेज, लिखा मजेदार डायलॉग | Nation One