
CM Yogi: सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम | Nation One
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर पहुंच गए हैं। बता दें कि वे अब काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे।
जिसके बाद सीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी लेंगे। साथ ही जून माह में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
इसे भी पढ़े – Dehradun: अब देहरादून में मिलेगी भरपूर नौकरियां 24 मई को लगेगा रोजगार मेला | Nation One
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं को जनता के सुपुर्द करेंगे। जिस वजह से सीएम योगी इन परियोजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे।
CM Yogi: ये रहेंगे कार्यक्रम
एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ जंगमबाड़ी मठ में आयोजित जगतगुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी का पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
बता दें कि योगी ने कार्यक्रम मे जनता को संबोधन करते हुए कहा कि काशी की पहचान ही बाबा विश्वनाथ है।
इसे भी पढें – J&K: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों पर छाया आतंकियों का कहर, ऐसे उतारा मौत के घाट | Nation On
वहीं डीएवी पीजी कॉलेज में चौरीचौरा शताब्दी समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही तमाम विकास परियोजनाओं का देर शाम को निरीक्षण करेंगे। वे खिड़किया घाट, लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन, दशाश्वमेध प्लाजा सहित अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – Kabhi Eid Kabhi Diwali : सलमाल खान की इस मूवी की शूटिंग के लिए बना स्पेशल मेट्रो स्टेशन| Nation One
इन सब कार्यक्रम के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिर दिन शनिवार को सुबह जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।