एसएसपी नोएडा के खिलाफ सीएम योगी ने की बड़ी कार्यवाही, जानें वजह

  • आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ सीएम योगी आदित्यानाथ ने की बड़ी कार्यवाही, सस्पेंड किए गए एसएसपी नोएडा।
  • एक महिला से चैट की वायरल वीडियों की गुजरात के फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही सस्पेंड हुए एसएसपी नोएडा।
  • फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में वीडियों और चैट सही पाई गई जिसे वैभव कृष्ण ने बताया था फर्जी।
  • फोरेंसिक जांच में सामने आया कि वीडियों एडिटेड और मार्फ्ड नहीं था।
  • वैभव कृष्ण ने वायरल वीडियों के संबंध में खुद कराई थी एफआईआर, मेरठ के एडीजी और आईजी को दी गई थी जांच।
  • जांच के दौरान आईजी ने फोरेंसिक लैब को भेजा था वीडियों।
  • वैभव कृष्ण ने पत्रकार वार्ता खुद बुलाकर दी थी जानकारी, और पत्रकार वार्ता में शासन को भेजी गई गोपनीय रिपोर्ट को कर दिया था लीक।
  • अधिकारी आचरण नियमावली के उल्लंधन किए जाने के कारण सस्पेंड हुए वैभव कृष्ण।
  • वैभव कृष्ण के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी, लखनऊ के एडीजी एसएन साबत करेंगे जांच, जल्द से जल्द देनी होगी रिपोर्ट।