सीएम योगी आज आगरा दौरे पर, 5100 करोड़ की योजनाओं की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी आज आगरा दौरे पर, 5100 करोड़ की योजनाओं की करेंगे समीक्षा

आगरा: सीएम योगी आज आगरा में एकदिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे में वह आज लगभग 5100 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
वही सीएम योगी के दौरे की खबर से प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार देर रात तक इन्हें पूरा करने में जुटे रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को इनमें से 3000 करोड़ वाली योजनाओं का लोकार्पण और 2100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी पीएम के जनसभा स्थल (कोठी मीना बाजार मैदान) का भी निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का फरवरी में उत्तराखंड दौरा, सम्मेलन से कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश..

सीएम योगी दोपहर लगभग दो बजे गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वो लगभग तीन घंटे तक शहर में रहेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, कुछ देर खेरिया हवाई अड्डे पर रुकने के बाद वह सीधे कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचेंगे। इस मैदान में नौ जनवरी को प्रस्तावित पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों को देखेंगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे। यहां से मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे।