CM Yogi: क्रांति दिवस के मौके पर मेरठ में सीएम योगी, जानिए क्या रहेंगे कार्यक्रम। Nation One
CM Yogi : मंगलवार 10 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ आने की तैयारी में हैं । बता दें कि, उनके मेरठ आने के दौरे को लेकर जिले में जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही हैं ।
इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: बीमार और बुजुर्ग लोगों की जान की लगी कीमत, स्वास्थ सेवाओं की अव्यवस्थाओं की खुली पोल । Nation One
जिसके चलते सीएम के विजिट रूट को साफ-सुथरा बनाने के लिए अफसरों की टीम भी जुटी है । इस बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की टीम ने कई जगहों पर बुलडोजर भी चलाया है ।
CM Yogi के मेरठ दौरे की ये है वजह
दरअसल, 10 मई 1857 को मेरठ के सदर चौक से फिरंगियों के खिलाफ आजादी का बिगुल बजा था । इसी दिन को क्रांति दिवस के रूप में मनाकर शहीदो को नमन करेंगें सीएम योगी।
इस जगह करेंगे शहीदों को नमन
बता दें कि, मेरठ के विक्टोरिया पार्क में सीएम योगी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में शहीदों को नमन करेंगें । जिसके चलते अफसर संग्रहालय के सामने की सड़क बनाने का काम कर रहे है ।
CM Yogi का ऐसा होगा कार्यक्रम
जानकारी है कि सीएम योगी स्मरण करते हुए मेरठ में शहीदों की स्थली पर फूल अर्पित करेंगे । जिसके बाद स्वतंत्रता संग्रहालय और विक्टोरिया पार्क मैदान जाकर शहीदों को नमन करेंगे ।
आपको बता दें कि, इसके बाद सीएम योगी आयुक्त सभागार में मेरठ के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे । इसके बाद सीएम रैपिड रेल परियोजना और मेट्रो का काम देखेंगे और उनके स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे ।
इसे भी पढ़े – Dehradun: दून की शान घंटाघर की सांसे फिर थमती नजर आई, पढ़े पूरी खबर। Nation One
मेट्रो के कॉरिडोर को देखने के बाद सीएम शाम को राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में जाकर शहीद स्तंभ पर नमन करेंगे । जिसके बाद अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि भी देंगे । बता दें कि, इसके बाद मुख्यमंत्री गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ जाएंगे।
जानिए क्या बोले मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ?
बता दें कि, इस पर मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि तैयारियां पूरी जोरो-शोरो से की जा रही है और साथ ही मुख्यमंत्री जी को मेरठ में सभी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई है ।