सीएम योगी ने राप्ती नदी के हवाई सर्वेक्षण के बाद किया बड़ा ऐलान | Nation One
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने जहां राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की, वहीं प्रभावित लोगों की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें प्रशासन तत्काल धनराशि उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि कई मकान नदी की धारा में विलीन हो गए हैं। ऐसे प्रभावित लोगों को भूमि का पट्टा आवंटित करने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक-एक आवास उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
सीएम योगी ने बताया कि बाढ़ से पांच तहसील प्रभावित हैं। इसमें डुमरियागंज और नौगढ़ बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हैं। ज़िले की लगभग 2 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 1.5-2 मीटर ऊपर बह रही है। बूढ़ी राप्ती सहित कई छोटी बड़ी नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। हालात पर नजर रखी जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत केंद्र का दौरा कर लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों के मदद कार्य में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। बता दें कि पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में भी नदियां उफान पर हैं।
विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ से सर्वाधिक बुरा हाल है। लोगों को जहां काम धंधा चौपट होने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रह है, वहीं मौसमी बीमारियां भी फैलने लगी हैं। योगी सरकार ने तमाम जिलाधिकारियों को हालात पर 24 घंटे निगरानी रखने के आदेश पहले ही जारी रख रखे हैं।