उत्तरप्रदेश में नवरात्रों के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारंभ किया है। यह मिशन महिला स्वावलम्बन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा। इसके साथ ही सीएम ने शारदीय नवरात्र की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि, शक्ति अराधना के पावन अवसर ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस से प्रदेस में ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वालंबन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा।
शक्ति की आराधना के पावन अवसर 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस से प्रदेश में 'मिशन शक्ति' का शुभारंभ किया जा रहा है।
यह अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा।#MissionShakti
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2020
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर की पुलिस लाइन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन का शुभारंभ किया। इसके पहले उन्होंने जिले के देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में रात्रि विश्राम के बाद सुबह मां पाटेश्वरी का दर्शन किया। उन्होंने बताया कि, मिशन शक्ति अभियान 25 अक्तूबर तक चलेगा। इसके बाद अप्रैल तक हर महीने यह अभियान एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। जिसके लिए लिए तिथिवार थीम निर्धारित की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि, पहले चरण के बाद भी मिशन शक्ति के नाम से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान का समापन अप्रैल माह में वासंतिक नवरात्र पर होगा। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए विशेष कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही लोगों को खासकर महिला व बाल अपराध के प्रति जागरूक किया जाएगा।