सीएम योगी ने चंदौली को दी योजनाओं की सौगात, जिले के ब्लैक राइस किसानों की जमकर तारीफ | Nation One
चंदौली: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को महान संत बाबा कीनाराम जन्मस्थली पहुंचें। जहां बाबा कीनाराम जन्मस्थली के विकास परियोजना समेत जिले की अन्य 27 परियोजनाओं की सौगात दी। चंदौली में रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम आश्रम को पर्यटन से जोड़ने के साथ ही करीब 20 करोड़ की लागत से इसके विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
चंदौली के ब्लैक राइस किसानों की तारीफ
पिछले साल 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान भी चंदौली के काले चावल और किसानों की जमकर तारीफ की थी। ब्लैक राइस की पैदावार की दर चंदौली जिले के प्रचलित धान की फसल जीआर-32 के बराबर है. जबकि बाजार में इसकी कीमत जीआर- 32 के चावल से कई गुना ज्यादा है।
साढे़ चार साल में साढे़ चार लाख युवाओं को नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नौकरी की रिक्तियां निकलती थीं तो महाभारत की तरह रिश्ते निकल जाते थे। केवल अपने चहेतों को नौकरी दिलाई जाती थी। योग्य युवा नौकरी से वंचित रह जाते थे। भाजपा की सरकार ने साढे़ चार साल में साढे़ चार लाख युवाओं को नौकरी दी।
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था बनानी है। इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए जो लोग अभी तक वैक्सीनेशन से वंचित रह गए हैं, वह लोग अभिलंब वैक्सीनेशन करा लें। यह वैक्सीनेशन पूरी तरह निशुल्क है।
कहां थी बुआ-बबुआ और भाई-बहन की जोड़ी
सीएम योगी ने कहा कि पर्यटन और पौराणिक स्थलों का विकास पहले ही हो गया होता। उस समय भाई-बहन की जोड़ी क्या कर रही थी। क्या कर रही थी बबुआ और बुआ की जोड़ी? उन्होंने विकास कभी नहीं किया। उन लोगों के लिए परिवार का विकास ही सर्वोच्च था। जब प्रदेश की बात आती थी तो हेय दृष्टि से देखते थे। बिजली नहीं देते थे। सड़क नहीं बनवाते थे। क्रय केंद्र नहीं चलते थे।
धर्मस्थलों का हुआ चौमुखी विकास
प्रदेश के अंदर जहां जरूरत है, मेडिकल कॉलेज की वहां मेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंटर कॉलेज का पूरी पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य काम तेजी से चलाकर कार्य पूरा किया जा रहा है। इसके अलावा देवी-देवताओं के धर्म स्थलों के चौमुखी विकास के लिए भी प्रदेश सरकार बेहतर ढंग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण/सुंदरीकरण का कार्य तेजी से प्रदेश सरकार के नेतृत्व में पूरा हो रहा है।
प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ
प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के जीवन व जीविका को बचाने के लिए अहम फैसले समय-समय पर लिए हैं। जो सराहनीय है। पूर्व की सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह तार -तार थी, गुंडागर्दी का बोल-बाला था, लेकिन पिछले साठे 4 साल में पूरी तरह सही हो चुका है। कोई किसी का जमीन नहीं कब्जा सकता है। अगर लिया सरकार ल बुलडोजर उसके सीने पर चढ़ जाएगा।
24 करोड़ की लागत से 21 परियोजनाओ का शिलान्यास हुआ
पर्यटन विकास योजनांतर्गत बाबा कीनाराम अघोर पीठ मठ में लगभग 18 करोड़ की विभिन्न कार्य की परियोजना का शिलान्यास किया। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसनी चंदौली का निर्माण कार्य, विकास खंड नियामताबाद के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनन्तर्गत अवसंरचनात्मक विकास कार्य ग्राम सभा भरछा, छित्तमपुर, तारनपुर, कुढ़कला, विकासखंड सदर के ग्राम सिरसी, उरगांव, मसौनी, छित्तौ, विकासखंड सकलडीहा के ग्राम अमरा, दरियापुर व पंचदेउरा, विकास खंड शहाबगंज के ग्राम भुसीकृतपुरवा, रसिया, वनभीखमपुर, ढोढनपुर, चकिया विकास खंड के ग्राम सोनहुल, विकास खंड नौगढ़ के ग्राम बोझ, विकास खंड धानापुर के विशुनपुर कला ग्राम के लिए, विकास खंड चहनिया के महरखा ग्राम में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत अवसंरचनात्मक विकास कार्य की परियोजनाओं सम्मलित है।
5.68 करोड़ की 6 परियोजनाओ का लोकार्पण हुआ
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदर तहसील चंदौली में अनावासीय भवन का निर्माण कार्य, विकास खंड चंदौली के ग्राम सभा सुल्तानपुर व सोनईडीह में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, विकास खंड चहनिया के ग्राम सभा खैरूद्दीनपुर में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण। विकासखंड शहाबगंज के ग्राम सभा मसोई एवं तियरा में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
चंदौली से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिर्पोट