सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगावई, जताया आभार | Nation One

जहां लगातार कोरोना पैर पसार रहा है हर रोज यूपी में नए-नए केस सामने आ रहे है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

वैक्सीन लगवाने के बाद योगी ने कहा कि देश के और दुनिया के लोगों को बचाने के लिए भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च की है उसमें से मैंने भी वैक्सीन लगवाई है।

योगी ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए मैं पीएम मोदी का आभार करता हूं। इसके अलावा देश के उन सभी वैज्ञानिकों का जिन्होंने समय से दो-दो वैक्सीन लॉन्च ही उनका अभिनंदन करता हूं।

बीते एक साल से उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।

रिपोर्ट : अजय वीर सिंह, स्थानीय संपादक