सीएम योगी ने किया शहीद बीरेंद्र सिंह के परिजनों को 50 लाख की मदद का एलान | Nation One

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के हमले में शहीद मैनपुरी निवासी सेना के जवान बीरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने घोषणा की है।

साथ ही साथ उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद बीरेंद्र सिंह के नाम पर करने का एलान भी किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार परिवार को हर सम्भव मदद करेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के कायरतापूर्ण कृत्य में वीरगति को प्राप्त हुए जनपद मैनपुरी निवासी सेना के जवान बीरेन्द्र सिंह के शौर्य और वीरता को कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र रक्षार्थ आपका बलिदान अतुल्य है। हम आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत हैं। जय हिंद!