9 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर नहीं आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है बड़ी वजह
देहरादून: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ का आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए हल्द्वानी का दौरा अब स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करने उत्तराखंड के हल्द्वानी में आ रहे थें। जहां वो 9 फरवरी को त्रिशक्ति सम्मेलन करने वाले थे। उनके सम्मेलन के लिए एमबी इंटर कॉलेज में मंच लगभग तैयार कर दिया गया था और बृहस्पतिवार को कार्यक्रम की सफलता के लिए भूमि पूजन भी होना था। वही इस सम्मलेन के लिए बूथ स्तर तक बैठकें भी की गई थीं।
यह भी पढ़ें: अब गुवाहाटी और कोलकाता के बीच इस दिन से शुरू होगी सीधी हवाई सेवा, ये रहेगा शेड्यूल
सीएम योगी के इस दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट ने बताया कि यूपी के सीएम का 9 फरवरी को होने वाला सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है, चूंकि रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फरवरी को सभा हैं, इस कारण पार्टी के लोग रुद्रपुर की सभा की तैयारी करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के बाद त्रिशक्ति सम्मेलन के लिए आगे की तिथि निर्धारित की जाएगी। वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का कहना है कि सम्मेलन स्थगित होने से सम्मेलन की तैयारी में लगे कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ के नहीं आने से मायूस हो गए हैं।