सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर, बच्चों को पल्स पोलियों की पिलाई दवा
वाराणसी: सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा ली, साथ ही पीएम आवास योजना में कार्यदायी संस्था के निर्माण और लाभार्थियों के चयन पर नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई अच्छी पकड़, दूसरे दिन की इतने करोड़ की कमाई
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को सर्किट हाउस में बच्चों के साथ बहुत खुश दिखाई दिए। यहां पर उन्होंने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई। सीएम योगी शनिवार को एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने जल निगम और निर्माण निगम के अधिकारियों की क्लास ली और उनकी लापरवाही पर नाराजगी जताई थी।