राम नगरी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, भगवान राम की प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने करीब तीन घंटे राम नगरी में ही बीताए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे उच्ची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इतंजाम किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ 11.35 पर अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले पर बोले राज्यपाल मलिक, बेवजह का डर पैदा ना करें, शांति बनाए रखें
जिसके बाद वह मीरापुर दोआबा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। यहां पुहंचकर उन्होने मीरापुर दोआबा में भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। प्रतिमा का निरक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ दिगंबर अखाड़ा पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने दिगंबर अखाड़े में बने अतिथि गृह का लोकार्पण किया ।साथ ही स्वर्गीय परमहंस की पुण्यतिथि कार्यक्रम में परमहंस को श्रद्धांजलि भी दी ।