
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के हुए चार साल पूरे, बनी जनता की पहली पसंद | Nation One
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हर रोज अपने तेवर को लेकर चर्चा में रहते है। कभी योगी की गाज अफसरों पर गिरती है तो कभी नेताओं पर। वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार के आज चार साल पूरे हो गए।
आपको बता दें 19 मार्च 2017 को प्रदेश की कमान अपने हाथ में लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानून-व्यवस्था एवं अन्य मु्ददों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहना पड़ा है। बावजूद इसके उनकी सरकार की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। योगी सरकार अभी भी जनता की पहली पसंद बनी हुई है।
एबीपी-सी वोटर ने योगी सरकार के कामकाज को लेकर हाल ही में एक सर्वे किया है। इस सर्वे में सीएम योगी के चार साल के शासन के बाद जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की गई है। इस सर्वे में यह बात सामने आई है कि अगर आज की तारीख में चुनाव हुए तो भाजपा सरकार एक बार फिर शानदार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी जबकि विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का हाल कमोबेश वही रहने वाला है जो 2017 के चुनाव नतीजे के समय था।
वहीं यूपी की योगी सरकार आज की तारीख में भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। सर्वे में शामिल लोगों की राय देखने से पता चलता है कि आज की तारीख में अगर यूपी में विधानसभा चुनाव हुए तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) करीब 41 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है।
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को 41.4 फीसदी वोट मिले थे। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार पार्टी को थोड़े कम वोट मिल सकते है।
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी