सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की चेयरमेन रीता तेवतिया से की मुलाकात
देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की चेयरमेन रीता तेवतिया से मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम रावत ने खाद्य सुरक्षा एवं इसके लिए उपभोक्ताओं में कैसे जागरूकता लाई जा सकती है इस पर चर्चा की गई। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी को रोकने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए जन जागरूकता के साथ ही कार्यशालाएं आयोजित की जानी जरूरी है। इस सबंध में फूड सेफ्टि मैजिक बॉक्स काफी कारगर साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग ऊर्जा योजना के तहत पौष्टाहार वितरित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऊर्जा पौष्टिक आहार योजना राज्य में व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है। केन्द्र से भी ऊर्जा पौष्टिक आहार योजना की सराहना की गई। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की चेयरमेन रीता तेवतिया ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। प्रदेश के विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर जो प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण के लिए तैयार किया जाता है। उसमें खाद्य पदार्थों का सही इस्तेमाल हो इसके लिए भी जागरूकता जरूरी है। फूड सेफ्टि मैजिक बॉक्स से विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच की जा सकती है।