देहरादून: “सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होेंगे। जहां वे पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान” “वह इस बैठक में राज्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे।”
“आपको बता दे कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बीते सोमवार को सभी विभागीय प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की।”। “इस बैठक में उन्होने केदारनाथ पुनर्निमाण की योजनाओं, चारधाम सड़क परियोजना, नमामि गंगे जैसी कई योजनाओं की स्थितियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।”
यह भी पढ़े:एक बार फिर आसमान छुआ पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने…
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये पर्यटन योजनाओं में तेजी लाया जाना बेहद जरूरी है। जिससे अधिक से अधिक स्वरोजगार पैदा कर पलायन को रोका जा सके। बैठक में सीएम ने सभी अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य हित और विकास से जुड़ी योजनाओं पर प्रधानमंत्री की भी निगरानी रहती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में वे तेजी से कार्य करें और समय-समय पर हालतों का जायजा लेते रहें।