
सीएम त्रिवेंद्र ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर की पूजा-अर्चना, विकास कार्यो का लिया जायजा…
बद्रीनाथ: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।वही सीएम ने बद्रीनाथ में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार सुबह ठीक 8:15 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होनें बदरीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान बद्री विशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर: गांव तक नहीं पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी…
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तुलसी की माला, प्रसाद व अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बदरीनाथ धाम में रावल जी के निवास पर जाकर उनसे भेंट भी की। इसके बाद सीएम हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।