पंतनगर यूनिवर्सिटी में हड़ताल को लेकर सीएम सख्त कहा छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देगें…
खटीमा: पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पंतनगर यूनिवर्सिटी में शिक्षकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते छात्रों का एक सत्र बर्बाद होने पर मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर नाराजगी जताते हुए एक्शन लेने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: धुले के केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल
शिक्षकों की हड़ताल की वजह से छात्रों का भविष्य…
गौरतलब है कि राज्य निर्माण के बाद से उत्तराखंड में सरकारी संगठनों और सिडकुल में मजदूर संगठनों द्वारा लगातार हड़ताल के चलते उत्तराखंड हड़ताली प्रदेश के रूप में तब्दील हो चुका है। जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से छात्रों का भविष्य बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा और वह स्वयं इस मामले में सख्त एक्शन लेंगे। यदि शिक्षकों को परेशानी है तो वह सरकार से बात करें, लेकिन उनकी हड़ताल की वजह से शिक्षण सत्र बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।