पौड़ी में जिंदा जली छात्रा की मौत पर सीएम रावत ने जताया गहरा दुख….
देहरादून: पौड़ी में जिंदा जली छात्रा की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बता दें कि छात्रा के बेहतर इलाज के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उसे ऋषिकेश से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था। हालांकि सीएम छात्रा को देखने के लिए ऋषिकेश के ऐम्स में भी गए थे,जिसके बाद छात्रा को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया था। जहां छात्रा ने आज सुबह 11 बजे दम तोड दिया। वही सीएम ने कहा कि उन्हें मलाल है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी छात्रा की जान नहीं बचायी जा सकी। इस दौरान सीएम ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
पेट्रोल से जिंदा जलाई गई पौड़ी की छात्रा के निधन से स्तब्ध हूं। दुःख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ है,समाज में इस तरह के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। बच्ची की जान बचाने की डॉक्टरों ने हरसंभव कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस घटना के आरोपी को कठोर से कठोर सजा होगी।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 23, 2018
सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल से जिंदा जलाई गई पौड़ी की छात्रा के निधन से स्तब्ध हूं। दुःख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ है,समाज में इस तरह के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। बच्ची की जान बचाने की डॉक्टरों ने हरसंभव कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस घटना के आरोपी को कठोर से कठोर सजा होगी सीएम ने उत्तराखंड की शांत वादियों में बढ़ते आधी आबादी के साथ अपराध पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से लेने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।