देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सोमवार सुबह चार बजे अनंत कुमार ने बेंगलुरू में अाखिरी सांस ली। 59 साल के अनंत कुमार कैंसर से जूझ रहे थे। अक्टूबर में न्यूयॉर्क से इलाज कराकर लौटे थे। दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी पार्थिव देह बेंगलुरु स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखी गई है।
Extremely saddening is the news of the passing away of our valued colleague from Karnataka, Shri Ananth Kumar Ji, at a young age of 59. Shri Kumar was an extremely popular leader amongst his constituents and represented it 6 times. His untimely death has left a huge void for us
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 12, 2018
जिसके चलते सीएम रावत ने भी उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। वही उन्होने कहा कि “अनंत जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुखी हूं. ना सिर्फ मैंने एक मित्र खोया है बल्कि हमने एक कुशल प्रशासक व लोकप्रिय नेता भी खो दिया। इस दुःख की घड़ी में अनंत जी के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदना है- ईश्वर सभी को इस असहनीय कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।”