छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र मंगलवार से शुरू होने वाला है। बता दे कि उसके लिए आज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों में मुहर लग सकती है।
यह भी पढ़े:उत्तरकाशी-केदारनाथ मार्ग भूस्खलन से बाधित, रास्ते में फंसे यात्री…
आपको बता दे कि दो दिन के विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दो बैठकें होंगी और दोनों ही दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। जिस दौरान विधानसभा में अनुपूरक बजट के साथ तीन विधेयक पेश कर चर्चा की जाएगी। बिलासपुर विश्वविद्यालय का नया नामकरण और दो विधेयक जीएसटी पर कंपोजिशन शुल्क पर किए गए संशोधन से संबंधित पेश किए जाएंगे। रमन कैबिनेट ने पिछले मंगलवार को ही फैसला लिया था कि समर्थन मूल्य पर की जाने वाले धान खरीदी के भुगतान के साथ-साथ किसानों को 300 रुपए बोनस भी दिया जाएगा।